दोस्तों अगर आपके पास एक smartphone है तो आपने
Emoji का इस्तेमाल जरूर क्या होगा।
हम अक्सर messages के माध्यम से अपने emotions को दिखाने के लिए Emoji का इस्तेमाल करते हैं।
क्या आपने कभी Emoji को ध्यान से देखा है, अगर आपका जवाब हाँ है, तो आपने जरूर सोचा होगा कि ये Emoji गंजे क्यों होते हैं? या Emoji के कान और नाक क्यों नहीं होते हैं?
दोस्तों जब इन सवालों को Emoji creator - शिगेताका कुरीता से पूछा गया। ( शिगेताका कुरीता वही इंसान हैं, जिन्होंने 25 साल की उम्र में इमोजी का सबसे पहला सेट बनाया था, जिसमें लगभग 176 इमोजी थे।)
तब उन्होंने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि,
Emoji का कोई Gender नहीं होता अर्थात Emoji none gender होते हैं। अगर Emoji के बाल होते तो वह या Male use करते या फिर Female, दोनों use नहीं कर सकते थे। लेकिन Emoji के बाल नहीं होते है इसलिए आप Male हो या Female आज आप Emoji का इस्तेमाल करते हैं।
Emoji का use emotions को जताने के लिए किया जाता हैं, और emotions को जताने के लिए कान और नाक की जरूरत नहीं होती है इसलिए Emoji के कान और नाक भी नहीं होते है।
दोस्तों ये छोटी सी information आपको केसी लगी एक Comment करके जरूर बताना, ताकि ऐसी ही interesting जानकारी हम आपके लिए लाते रहेंगे।


Nice bro👍
ReplyDeleteTq bro
Delete