App download किए बिना vpn कैसे use करें

D.C.Joshi
0

 क्या आप भी third part app को download किए बिना ही मोबाइल में VPN का इस्तेमाल करना चाहते हैं?

 यदि हां तो ध्यान से पूरा पढ़े और जो भी instructions दिये गये हैं उन्हें फ़ॉलो करें.......

  • सबसे पहले अपने mobile phone की settings मैं जाएं, अब वहां VPN को खोजें।


  • अब VPN में जाएं और add VPN पर click करें।


  • अब जो page open होगा उसमे सबसे पहले आपको Name लिखना होगा , name की जगह पर आप vpn लिख दीजिए।




  • Type मे आपको second वाला option chosse करना होगा।



  • सबसे main server address होता है, और इसके लिए आपको अपना googel open करना है और उसमे vpn gate search करना है, पहले नंबर पर जो website होगी उस पर click करना है।






  • अब इसमें आपको बहुत सारी country के अलग अलग vpn के server address देखने को मिलेंगे आपको जो भी ठीक लगे चुन सकते हैं , जैसे हम पहले वाले address को copy कर रहें हैं।


  • अब आपको अपने mobile settings में जाकर server address की जगह googel से copy क्या हुआ address paste कर देना है।



  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए तीनों options पर vpn लिखना है। और लास्ट में खुद का एक username और password बनाकर save करना है।


  • अब आपको VPN 'ON' करना है, और कुछ ही seconds में आपका vpn connect हो जायेगा और आप बिना किसी third party app के भी vpn का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से और फ्री में कर सकेगें।



यदि आपको vpn connect करने में किसी भी प्रकार की कोई problems आती हैं, तो आप हमें comment के माध्यम से बता सकते हैं हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

मोबाइल फोन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हमे कॉमेंट कर सकते हैं। 


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default