क्या होता है Black Fungus?
Mucormycosis क्या होता है?
Black Fungus और Corona का क्या relation है?
आइये दोस्तों जानते हैं, आखिर क्या होता है Black Fungus!..
Mucormycosis अर्थात Black Fungus, पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रहा है । यह एक ऐसा fungal infection है, जिसमे Mucormycetes नाम का micro organizm जब हमारी body के contact में आता है, तो ये Fungus हमारी body में तेज रफ़्तार से फैलने लगता है।
ये Mucormycetes हमारे environment में पहले से मौजुद था, लेकिन इस बार अलग बात यह है कि Corona के Tritment के बाद लोगों का immunity system बहुत अलग state में होता है और इसी state में ये micro organizm लोगों पर हमला कर देता है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है, कि सभी 'covid ' से recovery लोगों को Black Fungus हो जायें, ऐसा नहीं होता है। जिन लोगों का immunity system पहले से कमजोर होता है, या जिनको HIV, DIABETES, CANCER जेसी बीमारी है, उसके अंदर ये ज्यदा जल्दी हमला करता है।
Black Fungus के प्रमुख लक्षण -
Black Fungus के लक्षण होने पर क्या करें -
अगर आपको Black Fungus के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपने Doctor से शलहा ले, बिना Doctor से पूछे कोई भी दवाई का सेवन ना करें, क्योंकि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।


